September 14, 2025 12:39 pm

डॉ. बी.आर.अंबेडकर सभा ने निकाली बहुजन जोड़ो यात्रा

Picture of BAHUJAN NEWS DESK

BAHUJAN NEWS DESK

ऐलनाबाद। डॉ. बी.आर.अंबेडकर सभा पोहड़का ऐलनाबाद के तत्वाधान में भारत रत्न,भारतीय संविधान निर्माता,सिंबल ऑफ नॉलेज बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष में दिनांक 23 अप्रैल 2023 रविवार को शहीद उधम सिंह चौक एलेनाबाद से गांव पोहड़का तक एक विशाल बहुजन जोड़ो यात्रा निकाली गई जिसमें आसपास के गांव वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का एक समाज में संदेश दिया, डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा चौ. सुखदेव गुन्दला ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किसी भी जाति विशेष के लिए काम नहीं किया बल्कि सभी वर्गो के लिए संविधान में बराबरी का अधिकार दिया और इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे एडवोकेट रजत कंसल, चौधरी भागीराम पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, नगर पालिका ऐलनाबाद चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास धानिया,एडवोकेट सज्जन चालिया, एडवोकेट संदीप भानखड़, बहुजन युवा नेता रोहित गर्वा, रामकुमार जी बौद्ध, चाननराम रोलन,SHO ऐलनाबाद,ADGP Tim, प्रयास संस्था हरियाणा, दीपक अरोड़ा शहीद भगत सिंह युवा क्लब, भूषण नूनिया,पत्रकार बंसी ब्यावत, पत्रकार दीपक सिला, व पोहड़का के सभी गांव वासियों ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!