लखनऊ। (संवाददाता) तहसील के अधिवक्ताओं ने बसपा सुप्रीमो पर अभद्र और हत्या करने जैसी टिप्पणी करने पर प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद को सामूहिक तौर पर एक शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्यवाही करनें की मांग की है।
आपको बता दे। कि लखनऊ में गत 17 फरवरी को कांग्रेस नेता उदितराज ने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही गला घोंटकर मारने की धमकी दी थी। इस पर दर्जन भर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एक सामूहिक प्रार्थना पत्र मलिहाबाद कोतवाल को देकर उदितराज पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। युवक के इस बयान से न केवल मायावती के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है,बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है।
अधिवक्ताओं ने यह भी कहा है कि कांग्रेस नेता उदित राज ने इस आपराधिक बयान को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रसारित किया है। जिससे समाज भय और उन्माद फैलने की आशंका भी है। वकीलों ने कोतवाल से मांग की है कि मामले को संज्ञान लेते हुए उदितराज पर त्वरित कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाय जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके। अधिवक्ताओं ने कोतवाल से अनुरोध किया है कि उदित राज पर त्वरित मुकदमा दर्ज कर हम लोगों को भी अवगत कराया जाय। अगर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई को धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।