September 14, 2025 12:44 pm

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मुख्य विकास अधिकारियों को जीरो पावर्टी अभियान के सम्बन्ध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश 

Picture of BAHUJAN NEWS DESK

BAHUJAN NEWS DESK

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मुख्य विकास अधिकारियों को जीरो पावर्टी अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत आवासहीन अथवा जिनके पास पक्का घर नहीं है, ऐसे 10 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने का एक अच्छा अवसर है। पीएम आवास योजना का सर्वे समाप्त होने की अन्तिम तिथि 30 मार्च, 2025 है।

उन्होंने जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित अवशेष परिवारों का निर्धारित समयसीमा में वेरिफिकेशन कराकर पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना के सर्वे में शामिल कराने के कड़े निर्देश दिये हैं। एक भी पात्र परिवार योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिये। सीडीओ सहित निचले स्तर के सभी अधिकारी युद्धस्तर पर शत प्रतिशत परिवारों का वेरिफिकेशन कार्य पूर्ण कराकर पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना में शामिल करायें। इस कार्य में शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जायेगी।

बैठक में मिशन निदेशक यूपीएसआरएलएम दीपा रंजन, स्टाफ ऑफिसर रवीन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!