September 14, 2025 12:40 pm

अमर शहीद राजेंद्र सिंह चौहान शहादत दिवस पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Picture of BAHUJAN NEWS DESK

BAHUJAN NEWS DESK

वीरांगना लीला कुंवर का भी किया गया सम्मान 

भदेसर। कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए लांस नायक राजेंद्रसिंह चौहान राजेंद्र नगर (गंठेड़ी) के 25वें शहादत दिवस पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जॉन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल एवं फुले अंबेडकर विचार मंच आसावरा के संयोजक शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी के नेतृत्व में उनके पैतृक गाँव स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पाजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही शहीद की वीरांगना लीला कुंवर का सॉल ओड़ाकर सम्मान किया गया।

बसपा प्रदेश सचिव एवं जोन प्रभारी राधेश्याम मेघवाल ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि मेवाड़ की धरती के कान-कान में से वीर सबूत पैदा हुए हैं जो हमें गर्व के अनुभूति करवाते हैं देश के आन बान शान के लिए मेवाड़ के वीर सबूत अपने प्राण न्योछावर किए हैं ऐसे जवानों को याद कर गर्व से सीना फूल जाता है। फुले अंबेडकर विचार मंच आसावरा के संयोजक शंकरलाल मेघवाल बिलडी ने अमर शहीद राजेंद्र सिंह चौहान की प्रतिमा भदेसर उपखंड मुख्यालय पर लगवाने की मांग करते हो कहा कि ऐसे वीर शहीदों की प्रतिमा लगाने से क्षेत्र के युवाओं में उनके त्याग बलिदान शौर्य के बारे में जानकारी मिलेगी जिस क्षेत्र समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की जिज्ञासा बढ़ेगी।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!