घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सौंपा
आसींद। 21 जून बदनोर उपखंड क्षेत्र की जगपुरा पंचायत मुख्यालय के जीवार गांव में शनिवार प्रातः राष्ट्रीय पक्षी मोर जीवार गांव के पास एक आमली के वृक्ष के नीचे चर विचरण कर रहा था कि अचानक दो स्वान ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर दिया।
मोर के चिल्लाने की आवाज सुनते ही ग्रामीण कन्हैया लाल बेरवा, नानूराम नटवार्ड मेंबर लक्ष्मी लाल माली दौड़े और राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई एवं स्वान को वहां से भगाया गया गंभीर राष्ट्रीय पक्षी मोर को गांव के ही विद्यालय जहां सुरक्षित स्थान है वहां रखवाया गया है समाजसेवी कन्हैया लाल बेरवा ने आसींद वन विभाग को भी सूचना दी, वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया।
Post Views: 293