हिसार। भीम आर्मी हिसार द्वारा 5 जुलाई 2025 (शनिवार) को प्रातः 10 बजे “सामाजिक न्याय संकल्प सभा” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गुरु रविदास छात्रावास सिरसा रोड हिसार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. कमल कुमार बराड़ा प्रदेशाध्यक्ष भीम आर्मी हरियाणा शिरकत करेंगे। यह सभा सामाजिक न्याय, संवैधानिक अधिकारों, दलित-पिछड़े समाज के प्रश्नों और संगठनात्मक दिशा पर आधारित होगी। भीम आर्मी हिसार के नेता संतलाल अंबेडकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभा सामाजिक जागरूकता और युवाओं को संगठन से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम होगी। समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।
Post Views: 72