September 14, 2025 12:41 pm

क्राइम ब्रांच व बीकेटी पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Picture of BAHUJAN NEWS DESK

BAHUJAN NEWS DESK

लखनऊ। बीकेटी लखनऊ बख्शी का तालाब थाना प्रभारी अपनी पुलिस की टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक कंटेनर नंबर एच आर 45 सी 6246 में अवैध शराब बिहार की ओर जा रही है। तभी पुलिस ने किसान पथ पर नगुवामऊ पुल के पास शराब से लदे हुए ट्रक कंटेनर चालक को धर दबोचा। बख्शी का तालाब के थाना प्रभारी बजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि चालक का नाम राजेश राठौर न्यू बस्ती अग्रवाल मोहल्ला जनपद मैनपुरी का रहने वाला है।

चालक की जामा तलाशी लेने पर बाई जेब से मोबाइल एंड्राइड रंग काला ओप्पो कंपनी का बरामद हुआ। चालक से पूछने पर उसने बताया कि इसमें दवाइयां लदी हुई हैं पर जांच करने पर इस कंटेनर में अंग्रेजी शराब लदी हुई थी जो हरियाणा से बिहार की ओर जा रही थी। जब इन शराबों की बोतलों की गिनती की गई तो इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 700ml की 14 पेटी 168 बोतल 375ml की कुल 1272 सीसी कांच की कुल 435 में 11688 बोतल बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रक कंटेनर का ट्रक नंबर और चेचिस में असमानता पाई गई ।पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया चालक के विरुद्ध धारा 419,420,467 468,471 भारतीय दंड विधान व 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक ट्रक कंटेनर का नंबर प्लेट बदलकर उसमें अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से बिहार ले जाकर शराब की तस्करी करता था।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!